

इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है जिसके चलते कई देशों में अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी गई। लेकिन इस राहत भरी खबर के बीच एक चिंताजनक मामले भी सामने आ रहा है।
कई देशों में खौफ बनकर उभर रहे कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने एक बार फिर से पुराने हालात लाने की स्थिति बना दी है।
जी हां मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूएचओ यानी कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से यूरोप के देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। डब्ल्यूएचओ ने साफ कहा है कि लॉकडाउन से एकदम छूट देना भारी पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर यह अनलॉक प्रक्रिया ज्यादा राहत भरी रही तो स्थिति बेकाबू भी हो सकती है।
ऐसे नहीं फ्रांस से लेकर यूरोप के कई अन्य देशों लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं ब्रिटेन ने भी 21 जून से सभी को राहत देने की बात की थी लेकिन अब डेल्टा वैरीअंट को देखते हुए ब्रिटेन ने भी चार हफ्तों तक अपना लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
ब्रिटेन में दूसरी लहर ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाया था लेकिन अब वह लगभग 19 जुलाई तक जारी रहेगा। ऐसे में कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए भारत सरकार भी सचेत हो गई है।