चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में जारी किसान आंदोलन के साथ-साथ सरहदी इलाकों पर रोजाना घुसपैठ की कोशिशें पंजाब के आर्थिक के साथ-साथ अंदरूनी ढांचे को बिगाड़ने का काम कर रही हैं। इतना ही नहीं कई खालिस्तानी जत्थेबंदियों की तरफ से पंजाब में किसान नेताओं को निशाना बनाने की भी योजना सामने आई है।
ऐसे में तुरंत एक्शन लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी गई है। कैप्टन ने चिट्ठी में साफ लिखा है कि खालिस्तानी जत्थेबंदियों की तरफ से किसान नेताओं को हानि पहुंचाने की कोशिश की जा रही है इतना ही नहीं सरहदी इलाकों पर ड्रोन की गतिविधियां भी काफी एक्टिव हो गई हैं।
ऐसे में इस मसले को गंभीरता से देखते हुए इन समस्याओं को सुलझाया जाए। मुख्यमंत्री ने साफ लिखा कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को माना जाए ताकि इन गंभीर स्थितियों से सरकार निपटने में सक्षम हो सकें।