लुधियाना (Exclusive): पंजाब में आरसी और लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आर.टी.ए ऑफिस में कई हजार काम पैंडिंग पड़े हैं, जिनके कारण लोगों को दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। मगर, अब लोगों को इस परेशानी से राहत मिलेगी क्योंकि वह खुद वेबसाइड पर जाकर पैंडेंसी को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि ट्रांसपोर्ट विभाग ने एम परिवाहन पोर्टल पर पैंडैंसी की ऑप्शन दी है, जिसके जरिए पता कर सकते हैं कि पैंडेंसी ऑफिस में कौन-कौन से काम पैंडिंग है। वाहन-4 डैशबोर्ड के जरिए इस पोर्टल पर डैशबोर्ड की ऑप्शन में जाकर पैंडैंसी को देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक,आर.टी.ए. ऑफिस में डीलर रजिस्ट्रेशन, ट्रेड सर्टीफिकेट, परमिट, टैक्स, अदर ट्रांजैक्शन जैसे 24 हजार काम बीच में लटका हुआ है। वहीं, न्यू आर.सी., अदर स्टेट व्हीकल, टैंपरेरी रजिस्ट्रेशन व्हीकल आदि कामों की 12 हजार के करीब अप्रूवलें पैंडिंग हैं। पेंडेंसी क्लियर ना होने के कारण लोग दफ्तर के चक्कर काटने पर मजबूर हो रहे हैं।
आर.टी.ए. सैक्रेटरी द्वार पैंडेंसी क्लियर होने का दावा किया जाता है लेकिन बावजूद आर.टी.ए. के पास लोगों की लाइनें लगी रहती है। कामों की अप्रूवल न करने को लेकर लोग कई बार धरने भी दे चुके हैं लेकिन अफसरों द्वारा इसका कोई हल नहीं किया जाता।