जालंधर (EXClUSIVE): अगर आपका भी जालंधर के पीएपी चौक से बसें पकड़ते हैं या उतरते हैं तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने पीएपी चौक पर अवैध बस स्टॉप को लेकर सख्त हिदायतें दी हैं।
एडीसीपी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। इसी के तहद जालंधर के पीएपी चौक पर अब से कोई भी बस नहीं रुकेगी। अगर इस चौक पर कोई भी बस रुकी तो नाका इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, जालंधर के पी.ए.पी. चौक पर अक्सर ज्यादा ट्रैफिक रहता है। वहीं, जब बसें रुकती हैं तो पीछे वाला ट्रैफिक भी रुक जाता है, जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। ट्रैफिक पुलिस की टीमें 17 जीरो टॉलरेंस रोड पर निगरानी बनाकर रखेंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने कहा कि सड़कों व फुटपाथों पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ भी चालान काटे जा रहे है। इसी के साथ सड़कों व फुटपाथों पर बाहर रखे हुए सामान को भी अंदर करवाया और आगे ऐसा करने की चेतावनी दी। इसके अलावा अवैध या गलत पार्किंग के खिलाफ भी चालान काटे जा रहे हैं और इसी के साथ कुछ जगहों से गाड़ियां टो भी करवाई जा रही है।