

दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस के चलते हैं लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी धंधे अस्त व्यस्त हो गए थे। सरकार की तरफ से लगभग 3 से ज्यादा महीने तक चले लॉकडाउन में लोगों को घर पर रहने की हिदायत जारी की गई थी। ऐसे में बाहर का सामान मंगवाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी का क्रेज बहुत बढ़ गया था जो अभी तक जारी है।
अगर हम बात करें ऑनलाइन या होम डिलीवरी की तो अभी भी सरकार की तरफ से सभी रेस्टोरेंट और होटल मालिकों को इसी पर फोकस करने की हिदायत जारी की गई है। इसी बीच खबरों की मानें तो अब दिल्ली में भी होम डिलीवरी को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब शराब की होम डिलीवरी को अनुमति दे दी गई है जी हां आपने बिल्कुल सही सुना दिल्ली सरकार की तरफ से अब शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी ठेके वालों को दे दी गई है इसके लिए शराब की दुकान के मालिक के पास L-13 का लाइसेंस होना जरूरी है।
अब बात करते हैं कि कैसे ऑनलाइन डिलीवरी हम करवा सकते हैं। फिलहाल इस बारे में सरकार की तरफ से कोई भी ऐप दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं लेकिन बीते साल जोमैटो स्विग्गी जैसे कई एप्स को शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी दी गई थी। फिलहाल इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मंजूरी के बाद अब कहा जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द इस बारे में भी गाइडलाइन लोगों को बता सकती है।