Friday, April 25, 2025
HomeLatestBig News: अब इस देश की Most Wanted List...

Big News: अब इस देश की Most Wanted List में आया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम

पंजाब (TE): गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। कहा जा रहा है कि वे इस समय कनाडा में छिप कर बैठा है। मगर अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत के बाद अब कनाडा देश ने भी गोल्डी बराड़ को मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है।

कनाडा सरकार ने 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट की जारी

जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा सरकार ने अपने “बी ऑन द लुक आउट” (BOLO) प्रोग्राम में 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गोल्डी बराड़ का नाम भी शामिल है। लिस्ट में इस आरोपी का नाम 15 नंबर पर है। Bolo प्रोग्राम के डायरेक्टर Max Langlois 25 अपराधियों की तस्वीरें भी जारी की है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि इन्हें पकड़वाने में जो भी मदद करेगा उसे $50,000 से $250,000 इनाम से नवाजा जाएगा।

बता दें, भारत देश में तो गैंगस्टर गोल्डी पहले ही मोस्ट वांटेड हैं। वहीं इसके खिलाफ इंटरपोल पर भी रे़ड नोटिस जारी किया गया है। अब देखना यह हैं कि ये कब तक कानून की गिरफ्त से बाहर रह पाता है।

 

spot_img