Friday, April 25, 2025
HomeLatestअमृतपाल पर पुलिस का शिकंजा-अब जारी हुए ये वारंट

अमृतपाल पर पुलिस का शिकंजा-अब जारी हुए ये वारंट

जालंधऱ (TES): Non-bailable warrant issued against Amritpal पंजाब में लगातार अमृतपाल पर शिकंजा कसा जा रहा है। पहले एनएसए लगाया तो अब पुलिस ने नया आदेश जारी कर दिया है।

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। इसका सीधी मतलब कि अमृतपाल पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।

उधर भगौड़े अमृतपाल को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि उस पर 18 मार्च को ही एनएसए लगा दिया गया था। हाईकोर्ट में एजी ने दिए हल्फनामे में यह बात कही है। लेकिन यह भी साफ है कि अमृतपाल न तो पकड़ा गया है तथा न ही हिरासत में है।

उधर वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह  वारिस पंजाब दे संगठन के खातों को संभालता था।

अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर लगातार शिकंजा सकता जा रहा है कि पुलिस ने कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया फिर असम के डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची. जिनमें दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला, भगवंत सिंह सहित अन्य शामिल है।

spot_img