Saturday, April 19, 2025
HomeCity Newsसावधान! शहर में अब इन Roads पर नहीं लिया...

सावधान! शहर में अब इन Roads पर नहीं लिया जा सकेगा U-Turn, पुलिस ने बंद की सड़कें

जालंधर (TES): लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नई योजना बनाई गई है। इसके तहत कुछ सड़कों पर जाम का कारण बनने वाली यू टर्न व्यवस्था बंद कर दी गई है।

इसके तहत शहर के लोग अब गुरु नानक मिशन चौक से मिल्क बार चौक तक के रास्ते के बीच में यू-टर्न नहीं ले पाएंगे, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते को वनवे कर दिया है।

इससे पहले वाहन चालक इस रास्ते के बीच में यू-टर्न लेकर ट्रैफिक जाम कर देते थे, उससे अब लोगों को राहत मिलेगी।

इसी तरह मसंद चौंक से गीता मंदिर, माडल टाऊन मार्कीट से शिवानी पार्क और ज्योति चौंक से जेल चौक तक के रास्ते को भी रस्सी की मदद से वनवे किया गया जाएगा।

वहीं शहर के अंदर बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शापिंग माल के बाहर वाहनों की गलत पार्किंग न की जाए ताकि वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से चल सके।

इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर वाहन चालकों द्वारा गलत पार्किंग की जाती है तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

spot_img