Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestबातचीत से नहीं निकला कोई हल, दिल्ली के लिए...

बातचीत से नहीं निकला कोई हल, दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान, जानें पूरी अपडेट

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन शुरू कर दिया है। बता दें कि सोमवार रात किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक हुई थी लेकिन बातचीत से कोई हल नहीं निकला। इसके चलते किसानों ने आंदोलन रद्द नहीं किया और दिल्ली की ओर कूच के लिए निकल पड़े हैं।

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर ने सभी किसानों को दिल्ली की ओर कूच करने के लिए कहा। सभी किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर, खनुरी और डबवाली बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में हरियाणा में प्रवेश करेंगे।

बता दें कि किसानों के ट्रैकर मार्च से पहले दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड्स के साथ-साथ कंटीले तार और कीलें लगाई गई हैं। शंभू बॉर्डर पर घग्गर नदी में किसानों को नदी के रास्ते घुसने से रोकने के लिए खुदाई की गई है।

वहीं, किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के उपायों के तहत पुलिस ने सड़क पर कंक्रीट के स्लैब रख दिए, जिसके चलते गुरुग्राम से दिल्ली तक हाईवे पर जाम लग गया है। किसान नेता हरमीत सिंह कादियान ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि कन्वेंशन के मुताबिक शांतिपूर्ण आंदोलन वैध है लेकिन सरकारें सड़कों को सीमा बनाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं।

spot_img