केरल (Exclusive): केरल के कोझिकोड जिले में ‘निपाह’ वायरस के संक्रमण से 2 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, जांच के बाद 3 अन्य लोग निपाह वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद से ही राज्य सरकार अलर्ट पर है।
केरल सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ स्कूल, कार्यालय और सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिए। राज्य सरकार ने बुधवार शाम को कहा कि वायरस के प्रसार की जांच के लिए 153 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कम से कम 706 लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। फिलहाल नतीजों का इंतजार था।
बुधवार को कोझिकोड में निपाह के एक और सकारात्मक मामले की पुष्टि के साथ संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या तीन हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार ने केरल में कुछ पाबंदियां लगा दी है।
केरल में लगी ये पाबंदियां:-
– कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों में आवाजाही और किसी के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि केरल के अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लूर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों की घेराबंदी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। यहां सिर्फ आवश्यक वस्तुओं और चिकित्सा सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानें खोलने की ही अनुमति होगी।
– जिलाधिकारी के अनुसार, कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामान की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी।
– इन क्षेत्रों में बैंक, अन्य सरकारी या अर्द्ध-सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी संचालित को भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
-जिलाधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्गों पर कंटेनमेंट क्षेत्रों से गुजरने वाली बसों या वाहनों पर भी पाबंदी रहेगी।
नियमों का सख्ती से करें पालन
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। निपाह वायरस के लक्षण दिखने पर घबराए नहीं बल्कि एहतियात बरते और डॉक्टर से संपर्क करें।