Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestNIA का आतंकी Pannu पर बड़ा एक्शन, एयर इंडिया...

NIA का आतंकी Pannu पर बड़ा एक्शन, एयर इंडिया को दी ये धमकी

नई दिल्ली (Exclusive): प्रतिबंधित ‘गैरकानूनी एसोसिएशन’, सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) का स्वघोषित जनरल काउंसल पन्नून एक वीडियो संदेशों के जारी होने के बाद फिर विवादों में है।

दरअसल, हाल ही में उनका एक वीडियो संदेश जारी हो रहा है , जिसमें उन्होंने हवाई यात्राओं को बंद करने के लिए कहा है। एनआईए ने पन्नून पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पन्नू पर एयर इंडिया और एयरलाइंस में उड़ान भरने वाले यात्रियों को वैश्विक नाकाबंदी की धमकी देने का आरोप है। उन्होंने दावा किया कि अगर वे 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों से उड़ान भरेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

पन्नून ने यह भी धमकी दी कि एयर इंडिया को दुनिया में परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। पन्नुन के दावों और धमकियों के बाद कनाडा, भारत के कुछ अन्य देशों में सुरक्षा बलों द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ-साथ एयर इंडिया विमानों की जांच भी शुरू कर दी है।

4 नवंबर को जारी वीडियो संदेशों में पन्नून ने सिखों से उनके जीवन के लिए संभावित खतरे का हवाला देते हुए उक्त तिथि पर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों पर उड़ान बंद करने का आग्रह किया था। उन्होंने भारत सरकार को चेतावनी भी देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) 19 नवंबर को बंद रखे।

spot_img