फिरोजपुर (TE): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पंजाब में भी लगातार छापे मार रही है। मिली जानकारी के अनुसार, टेरर फंडिग ने जो दहशतगर्दी फैलाने के प्रयास की गुप्त सूचनाओं के आधार पर गैंगस्टर खालिस्तानी नेटवर्क को खत्म के लिए आज 220 से ज्यादा टीमों का गठन करते हुए एनआईए ने राज्य में करीब 65 जगहों पर छापे मारा है।
खबरों की मानें तो टीमों ने फिरोजपुर छावनी के नजदीक गांव सतीएवाला, मुदकी और तलवंडी भाई के एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की। उन्हें हर जगह की गहराई से जांच की। बता दें, टीमों ने फिरोजपुर के गांव सतीएवाला में और पूर्व आतंकी अवतार सिंह तारी व गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों के घर पर छापा मारा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने नहीं दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एनआई के बड़े अधिकारियों ने बीते कई दिनों से गुप्त तरीके से अपनी टीमों को नियुक्त किया था। उन्होंने इन संदिग्ध व अपराधिक पिछोकड़ वाले लोगों के घरों पर अच्छे से नजर रख रहे थे। इसके बाद आज सुबह टीमों ने इन घरों में जाकर जांच और कार्यवाही करनी शुरू कर दी। रेड लंबे समय तक की गई।
इस दौरान किसी को घर के अंदर व बाहर नहीं जाने दिया। इसके साथ ही पुलिस की टीमें घरों के बाहर तैनाव रही। इस दौरान टीमों ने पूछताछ के लिए किन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा मीडिया को भी अभी इन सबसे दूर ही रखा गया है।