Saturday, July 26, 2025
HomeLatestदिल के मरीजों के लिए NHS अस्पताल का बड़ा...

दिल के मरीजों के लिए NHS अस्पताल का बड़ा एलान, होगा ये सब फ्री

जालंधर (Exclusive): जालंधर के NHS अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए बड़ा अभियान शुरू हुआ है। रोटरी क्बल के सहयोग से यहां पर हार्ट चैकअप तथा एनजीओ इत्यादि फ्री की जाएगी। यह अभियान 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा।

इस प्रोजैक्ट के तहत कोई भी दिल का रोगी चाहे तो अस्प्ताल में सम्पर्क कर सकता है। इस अभियान में हब रिसर्च एंड फाऊंडेशन का विशेष सहयोग रहेगा। अधिक जानकारी के लिए  8360309289 या 81949 56333 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

spot_img