Tuesday, December 24, 2024
HomeCity NewsNHS Hospital ने Joint Replacement सर्जरी में हासिल की...

NHS Hospital ने Joint Replacement सर्जरी में हासिल की नई बुलंदी

जालंधर (Exclusive): एनएचएस अस्पताल में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की ऑर्थोप्लास्टी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए जम्मू, कश्मीर, हैदराबाद, पुणे गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, कोल्हापुर, हिमाचल और पूरे पंजाब के विभिन्न शहरों से आए तकरीबन 300 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया।

इस दौरान डॉक्टर शुभांग अग्रवाल जालंधर, डॉ नरेंद्र वैधया पुणे, डॉ कृष्ण किरण हैदराबाद, और डॉक्टर वैभव मुंबई ने रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट की विभिन्न तकनीकों की लाइव सर्जरी करके कर घुटने के ऑपरेशन पूरा और आधा घुटने बदलने की ट्रेनिंग दी।

इसके अलावा डॉक्टर राकेश राजपूत द्वारा रोबोटिक कुला बदलने की और डॉक्टर प्रथमेश जैन द्वारा कंधा बदलने का ऑपरेशन भी करके दिखाया गया।

NHS अस्पताल के डायरेक्टर और हेड ऑफ ऑर्थोपेडिक्स डॉ शुभांग अग्रवाल ने बताया की एन एच एस अस्पताल जालंधर में 5 साल से रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जा रही है और अब रोबोटिक हिप रिप्लेसमेंट भी शुरू की जा चुकी है। भारत के कुछ ही अस्पतालों में कंधा बदलने के ऑपरेशन किए जाते हैं जिसमें से एक एन एच एस हॉस्पिटल है। अब तक हजारों मरीज इन तकनीकों से अपने घुटने, कंधे के ऑपरेशन करवा के लाभ उठा चुके हैं।

वर्कशॉप में भारत के जाने-माने डॉ रमेश सेन चंडीगढ़, डॉ मनुज चंडीगढ़, ऐच ओ डी ऑर्थोपेडिक डी.एम.सी लुधियाना डॉ. रजनीश गर्ग, एच ओ डी ऑर्थोपेडिक अमृतसर मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश कपिला , प्रेसिडेंट इंडियन ऑर्थोप्लास्टी ऐसोशियेशन डॉ अजीत कुमार मंगलौर, पंजाब ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉक्टर हरि ओम अग्रवाल पटियाला ने इस वर्कशॉप में भाग लिया। 6 लाइव सर्जरी के अलावा पैनल डिस्कशन व 50 लेक्चर अलग-अलग डॉक्टर ने दिए और नई तकनीकियों पर चर्चा की गई।

spot_img