![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, गुरप्रीत कौर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से दोनों फिर सुर्खियों में है।
वीडियो में गुरप्रीत कौर करवाचौथ की रस्में निभाती दिख रही है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में हर किसी के प्यार और स्पोर्ट के लिए सभी का धन्यावाद किया है और साथ ही लिखा है Spread Positivity।
दरअसल, पिछले दिनों अश्लील वायरल वीडियो को लेकर कपल की खूब निंदा हुई। हालांकि बहुत से लोग दोनों के सपोर्ट में भी आए। अब दंपत्ति ने अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की है और सोशल मीडिया फिर एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच, उन्होंने अपने खुशी के पलों को शेयर किया। बता दें कि इससे पहले कपल अपने न्यू बोर्न बच्चे के साथ श्री दरबार साहिब पहुंचे और गुरु दरबार में नतमस्तक हुए थे।
गौरतलब है कि प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद कपल को काफी ट्रोल किया जा रहा था। पुलिस ने वीडियो लीक करने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर लोगों से वीडियो को वायरल न करने की अपील की थी, ताकि उनके परिवार की छवि खराब न हो।