Monday, February 24, 2025
HomeLatestबड़ा खुलासाः सुक्खा दुन्नेके नहीं बल्कि निशाने पर था...

बड़ा खुलासाः सुक्खा दुन्नेके नहीं बल्कि निशाने पर था ये आतंकी… जाने आखिर क्या है पूरी सच्चाई

अमृतसरः गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके की हत्या मामला इस समय पंजाब में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुन्नेके की हत्या मामले जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गैंगस्टर सुक्खा नहीं बल्कि आतंकी अर्श डल्ला निशाने पर था।

जिस समय हेजलटन ड्राइव के 200 ब्लॉक के एक घर में फायरिंग हुई, तब दुन्नेके अकेला नहीं था। अर्श डल्ला को खतरे का अंदाजा पहले ही लग गया था, जिस कारण वह वहां से भाग निकला और मौत दुन्नेके की आ गई। हमलावारों ने उसे गोलियों से छलनी कर डाला।

दूसरी तरफ, भारतीय जांच एजेंसी एनआईए ने कनाडा के साथ संबंध खराब होने के बाद आतंकियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। इस सूची में आतंकी डल्ला का नाम भी शामिल है। डल्ला के तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ भी जुड़े हैं।

बता दें कि, गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल की 20 सितंबर को कनाडा के विन्निपेग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुक्खा पंजाब के मोगा जिले के दुन्नेके गांव का रहने वाला था और उसके खिलाफ जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामले दर्ज थे।

spot_img