

जालंधर (Exclusive): पंजाब में कई सालों से लटके कोटकपूरा गोलीकांड और बेअदबी मामले में रोजाना नए मोड सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है की नई एसआईटी की तरफ से रंजीत सिंह ढंढारियां को समन भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो एसआईटी भाई पंथप्रीत सिंह समेत कई धार्मिक गुरुओं से पूछताछ कर सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सप्ताह है नई एसआईटी की तरफ से सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की गई थी। अधिकारियों ने उनके आवास मोहाली में पहुंचकर उनसे सवाल जवाब किए थे। इस दौरान लगभग 4 से 5 घंटे पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की गई थी। एसआईटी की इस कार्रवाई के बाद अकाली दल के तरफ से कैप्टन सरकार की जमकर आलोचना की गई थी।
लेकिन अब राज्य सरकार बनी मामले में आरोपियों को सजा देने के लिए एक्टिव हो चुकी है जिसको लेकर एसआईटी भी तेजी के साथ कार्यवाही कर रही है।