Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestKulhad Pizza की Viral Video मामले में हुए नए...

Kulhad Pizza की Viral Video मामले में हुए नए खुलासे, आरोपी के परिवार ने कपल पर लगाए आरोप

जालंधर (Exclusive): जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। निजी वीडियो इंटरनेट पर लीक होने के बाद से ही लोग उनसे हमदर्दी जता रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वीडियो लीक करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, वीडियो लीक करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी सहज अरोड़ा की प्रसिद्ध पिज्जा दुकान की ही एक पूर्व कर्मचारी है, जिसे सही तरीके से काम ना करने की वजह से निकाल दिया गया था। सहज ने दावा किया कि अपराधी ने निजी वीडियो लीक नहीं करने के बदले में उनसे फिरौती मांगी थी। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार की गई एक नेपाली लड़की से भी पूछताछ कर रही है।

वहीं, युवती के परिजन ने मीडिया के सामने सहज पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उसे फसाया जा रहा है। युवती की रिश्तेदार महिला ने कहा कि मेरी भतीजी ने वहां पर सिर्फ एक महीना ही काम किया है। उस दौरान एक दिन के लिए सहज ने सभी स्टाफ के मोबाइल अपने पास रख लिए थए। उस दौरान उसने क्या किया यह किसी को नहीं पता। परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी भतीजी बेकसूर है।

गौरतलब है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल पिछले साल तब चर्चा में आया जब उनका यूनिक स्टाइल पिज्जा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्राइवेट वीडियो ने उनकी इमेज खराब कर दी। हालांकि कार्रवाई करते हुए सहज ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें दावा किया गया कि फुटेज एआई-जनरेटेड था। हालांकि, जब वीडियो वायरल हो गया तो मामला दम्पति को परेशान करता रहा। इसके बीच अरोड़ा ने एक और वीडियो शेयर कर लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की।

spot_img