अयोध्या Exclusive: राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। भक्त बेसब्री से मंदिर बनने की राह ताक रहे हैं। मंदिर निर्माण कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं उद्घाटन से पहले रोचक जानकारियां सामने आ रही हैं।
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण के लिए अग्रसर है। निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2500 कारीगर व मजदूर रात-दिन काम कर रहे हैं। इसमें मंदिरों के परकोटे का निर्माण भी जारी है।
प्रथम तल में 166 स्तम्भों पर काम भी चल रहा है और 18 दरवाजों को लगाकर उसका ट्रायल भी हो चुका है। उसे उतारकर उस पर सोना जड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। साथ ही साथ फर्श पर विशेष नक्काशी का काम जारी है।
आयताकार परकोटे के चार कोने पर चार मंदिर बनेंगे। इससे भगवान सूर्य, शंकर जी, गणपति व देवी भगवती का विग्रह स्थापित होगा। वहीं परकोटे के दक्षिण भुजा में हनुमान व उत्तरी भुजा में माता अन्नपूर्णा के स्वरूप का रामभक्त दर्शन कर पाएंगे।