

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है, जिसके बाद से ही चंडीगढ़ की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है।
इसी बीच, आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चंडीगढ़ दौरे से पहले ही वार्ड नंबर-31 के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी के साथ अब आप पार्टी के पास केवल 12 पार्षद बचे हैं, जबकि भाजपा ने 15 पार्षदों और एक सांसद की वोट होगी। कांग्रेस की बात करें तो उनके पास सिर्फ 7 पार्षद जबकि शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद का वोट होगा।
13 जनवरी तक भरे जाएंगे नामांकन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 18 जनवरी को होगा, जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को 13 जनवरी शाम 5 बजे तक नामांकन जमा करवाने होंगे।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि चुनाव 18 जनवरी को सुबह 11 बजे नगर निगम भवन के एसैंबली हाल होगा। चुनाव का प्रीजाइडिंग अथारिटी अनिल मसीह को नियुक्त किया गया है।
पहली बार 3 प्रत्याशी लड़ेंगे मेयर का चुनाव
गौरतलब है कि अगर कांग्रेस भी इस चुनाव में उतारती है तो पहली बार राजधानी में 3 अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ेंगे।