Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestWhatsApp में जारी हुआ नया फीचर, कंपनी के CEO...

WhatsApp में जारी हुआ नया फीचर, कंपनी के CEO ने की घोषणा

नेशनल (TE): मेटा (Meta) के संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने सोमवार को व्हाट्सएप (Whatsapp) एप में एक नया फीचर आने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अब व्हाट्सएप में चैट को सुरक्षित रखने के लिए ‘चैट लॉक’ (chat lock) नामक एक नया फीचर आ गया है। इसके जरिए यूजर अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं। ऐसे में उनकी चैट उनके अलावा दूसरा कोई नहीं पढ़ सकता है।

इस सुविधा से यूजर्स अपनी चैट को पासवर्ड से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही इसे किसी अलग फोल्डर में भी सुरक्षित रख सकते हैं। बता दें, चैट एक पासवर्ड से सुरक्षित फोल्डर में छिपे रहते हैं और सूचनाएं प्रेषक (notification sender) या संदेश की सामग्री नहीं दिखाएगी। अगर आप अपनी चैट को लॉक करेंगे तो वह थ्रैड इनबॉक्स (thread inbox) से बाहर हो जाएगा।

बता दें, यह सुविधा iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए है। आप एप को अपडेट करके इस नए व शानदार फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे। संस्थापक का कहना है कि आने वाले समय में चैट लॉ़क के लिए कुछ और विकल्प भी जोड़े जाएंगे। ऐसे में इसमें चैट के लिए कस्टम पासवर्ड और Companion डिवाइस की लॉकिंग हो सकती है। इसतरह यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट पर टैप कर “चैट लॉक” को आसानी से शुरु कर सकेंगे।

 

spot_img