

नई दिल्ली (Exclusive): बैंक में खाता खोलने के बाद ग्राहकों को पासबुक, एटीएम के साथ चेकबुक भी दी जाती है। आप में से बहुत से लोगों ने लेन-देन के लिए चेकबुक का इस्तेमाल भी किया होगा। अगर आप भी अक्सर चेक का उपयोग करते हैं तो आपको इससे जुड़ी सभई सावधानियों का भी पता होना चाहिए क्योंकि हस्ताक्षरित चेक का दुरुपयोग भी किया जा सकता है। ऐसी कई छोटी-छोटी बातें हैं, जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे तो आप बेवजह की परेशानी से बच सकते हैं।
1. चेक पर अमाउंट को शब्दों में लिखने के बाद आखिर में Only जरूर लिखें। इससे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
2. खाली चेक पर कभी भी साइन न करें। साथ ही जिस व्यक्ति को चेक दे रहे हो, उसका नाम, अमाउंट और डेट भी लिखें और इसके लिए हमेशा अपने पेन का यूज करें।
3. चेक पर हस्ताक्षर भी ध्यान से करें। अगर चेक का साइन बैंक में मौजूद सिग्नेचर से मैच नहीं हुआ तो वो बाउंस हो जाएगा।
4. ध्यान रखें कि चेक पर तारीख सही हो क्योंकि गलत डेट से भी चेक बाउंस हो जाएगा। तारीख उस दिन से मेल खाती है जिस दिन आप चेक जारी कर रहे हैं।
5. चेक पर हमेशा परमानेंट इंक का प्रयोग करें, ताकि इसमें काट-छांट कर बाद में ना की जा सके। इसकी मदद से आप धोखाधड़ी से भी बच सकते हैं।
6. कभी भी किसी को खाली चेक ना दें क्योंकि इसमें कोई राशि भरकर पैसे निकाले जा सकते हैं।
7. ध्यान रखें कि चेक राशि को कवर करने के लिए खाते में पर्याप्त धनराशि हो। चेक बाउंस होने पर आपको जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
8. चेक नंबर को हमेशा अपने रिकॉर्ड में नोट कर लें, ताकि जब भी कोई विवाद हो तो आप इससे बैंक की शंका दूर कर पाएं।
9. पोस्ट-डेटिंग करने से बचें क्योंकि बैंक कई बार इसे स्वीकार नहीं करता।
10. चेकबुक को खोने या चोरी होने से बचाने के लिए उसे सुरक्षित स्थान पर रखना महत्वपूर्ण है।