Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestबेडरूम में कभी ना करें ये 7 गलतियां, रिश्ते...

बेडरूम में कभी ना करें ये 7 गलतियां, रिश्ते में आएगी दरार

घर में शयनकक्ष यानि बेडरूम बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे में बेडरूम में वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे जीवन में सुख और समृद्धि का प्रवेश द्वार बनाता है। साथ ही यह ऊर्जा की दिशाओं और प्रवाह को ध्यान में रखता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के अनुसार आपका बेडरूम कैसा होना चाहिए…

बेडरूम का दरवाजा
वास्तु के अनुसार, बेडरूम का दरवाज़ा कम से कम 90 डिग्री पर खुलना चाहिए। इससे कमरे में उचित हवा आती है और साथ ही सकारात्मकता का वास होता है।

बेडरूम की सही दिशा
बेडरूम आपके घर के दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। ध्यान रखें कि बेडरूम घर की उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए। साथ ही बेडरूम का दक्षिण-पश्चिम कोना खाली नहीं रखना चाहिए।

कैसा हो दीवारों का रंग
दीवारों को हल्का गुलाबी, गुलाबी, नीला, हरा और सफेद रंग कराया जा सकता है। इन्हें लाल और पीला रंगने से परहेज करें।

सही दिशा में रखें चीजें
हीटर, टेलीविजन सेट और एयर कंडीशनर को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इसके अलावा शयनकक्ष में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति, चित्र या तस्वीर न रखें।

शीशे के सामने ना हो बेड
ध्यान रखें कि बेडरूम में बेड शीशे के सामने नहीं होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे रिश्तों में दरार पड़ती है।

लोहे से बना बेड ना रखें
वास्तु के अनुसार, बिस्तर कभी भी धातु या लोहे से नहीं बना होना चाहिए। इससे रिश्तों में तनाव व मनमुटाव बढ़ता है, खासकर कपल्स में।

पूजा स्थल
बेडरूम में कभी भी पूजा स्थल नहीं बनवाना चाहिए। अगर बेडरूम में मंदिर बनाना पड़े तो चारों ओर पर्दे लगा दें। साथ ही अगर अटैच बाथरूम है तो इसके दरवाजे हमेशा बंद रखें।

spot_img