

नई दिल्ली (Exclusive) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के 12वें यानि के बुधवार का दिन भारतीय फैन्स के लिए खुशियों भरा साबित हो सकता है, क्योंकि इस दिन कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद रहेगी।
इसमें सबसे आगे भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) और बॉक्सर (boxer) लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) के मैच हैं। हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है और वह फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी।
ऐसा ही कुछ हाल लवलीना का भी है। अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर चुकीं लवलीना अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी।
इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भाला फेंक एथलीट (javelin throw athlete)नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
हालांकि शिवपाल सिंह इसी स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) और दीपक पूनिया (Deepak Poonia) अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि महिला पहलवान अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा है।