Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsखबर चर्चा में: पंजाब कांग्रेस के नए कैप्टन हो...

खबर चर्चा में: पंजाब कांग्रेस के नए कैप्टन हो सकते हैं सिद्धू, सीएम बने रहेंगे अमरिंदर

नई दिल्ली (Exclusive) पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे समय से छिड़ी रार अब शायद खत्म हो जाए। दरअसल, आखिरकार नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पार्टी अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष(State Congress President)(कैप्टन)बनाने को तैयारी की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh)और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह का फॉर्मूला अब तैयार हो गया है।

इस नए फॉर्मुले के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद अब नवोजत सिंह सिद्धू को मिलेगा तो वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी हरीश रावत ने दी है।

हरीश रावत कांग्रेस आलाकमान की ओर से पंजाब कलह को सुलझाने के लिए बनाई गई सुलह कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि फॉर्मुला के मुताबिक, दो प्रदेश कार्यकारी भी बनाए जा सकते हैं।

इनमें से एक हिंदू सवर्ण समुदाय से होगा और एक दलित समुदाय से बनाने की तैयारी है। खबर के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हरीश रावत ने कहा कि अमरिंदर और सिद्धू ने यह माना है कि उनका साथ रहना जरूरी है। पंजाब में अब कोई शिकवा नहीं है

Read More

spot_img