

चंडीगढ़: पंजाब में विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान मचा हुआ है। इस बीच, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के एक बार फिर बदले सुर देखने को मिले हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को बड़ी सलाह दी है।
सिद्धू ने कही ये बड़ी बात
सिद्धू ने एक्स पर लिखा कि आईएनडीआईए गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है। यहां-वहां के तूफान से इसकी भव्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा! हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा।
उन्होंने आगे लिखा, ‘पंजाब को समझना होगा कि यह भारत के पीएम को चुनने का चुनाव है न कि पंजाब के सीएम का! बता दें कि, कांग्रेस और आप राष्ट्रीय स्तर पर बने आईएनडीआईए का हिस्सा है, लेकिन पंजाब में दोनों दलों के बीच खींचतान चली आ रही है।
दोनों दल एक दूसरे के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं। दूसरी तरफ, मान सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इससे भी कांग्रेस नेताओं के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है।