Friday, July 25, 2025
HomeLatestजन्मदिन पर नागा ने दिया फैंस को तोहफा, Thandel...

जन्मदिन पर नागा ने दिया फैंस को तोहफा, Thandel का फर्स्ट लुक किया रिविल

नई दिल्ली (Exclusive): साउथ के सुपरस्टार अभिनेता नागा चैतन्य आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘थंडेल’ का पहला लुक जारी किया है।

नागा चैतन्य ने एक्स पर फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए कहा, “#NC23 #थंडेल एक ऐसा किरदार है जिसे निभाने के लिए मैं वास्तव में उत्सुक हूं .. और एक टीम जिसका मैं वास्तव में शौकीन हूं। शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।”

गीता आर्ट्स के आधिकारिक पेज ने भी लुक साझा किया। पोस्ट में लिखा, “एक नेता का जन्म अपने लोगों के लिए ज्वार और समय के खिलाफ सवारी करने के लिए होता है। युवा सम्राट का जन्मदिन समारोह जल्दी शुरू होता है।”

वहीं, नागा की बात करें तो उन्होंने आमिर खान की ड्रामा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान भी थीं और यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही।  

spot_img