

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन व सुख-समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है। वास्तु के अनुसार अगर पैसों की तंगी चल रही है या घर में पैसा नहीं टिकटा तो शुक्रवार के दिन किए कुछ उपाय आपकी जिंदगी बदल सकते हैं। दरअसल, वास्तु अनुसार, कुछ उपाय घर से नेगेटिविटी को दूर करके धन लाभ का कारण बनते हैं। वहीं, इन उपायों से शुक्र ग्रह भी मजबूत होगा, जो धन, प्रेम का कारक माना जाता है।
चलिए आपको बताते हैं शुक्रवार को कौन-से उपाय करें…
कमल का फूल
सुबह स्नान करने के बाद सफेद कपड़े पहनें। फिर मां लक्ष्मी का अतिप्रिय कमल का फूल उनके चरणों में अर्पित करें। इससे माता प्रसन्न होगी और आपको धन लाभ होगा।
मुख्य द्वार रखें साफ
शुक्रवार के दिन घर के मेन गेट साफ करने के बाद वहां गंगाजल का छिड़काव करें। साथ ही दरवाजे पर शुभ-लाभ या स्वास्तिक बनाएं। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
शाम को घर में न रखें अंधेरा
मान्यता है कि मां लक्ष्मी शाम के समय ही आगमन करती है इसलिए इस दौरान घर में अंधेरा नहीं करना चाहिए। वहीं, इस समय घर में अंधेरा होने से नेगेटिव एनर्जी भी आती है।
गाय को खिलाएं रोटी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन गाय को रोटी-गुड़ खिलाना अच्छा माना जाता है। इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है और जीवन में खुशहाली रहती है।
गरीबों को करें वस्त्र दान
शुक्रवार के दिन गरीबों या जरूरतमंदों को वस्त्र दान, अन्न, फल आदि दान करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।