पटियाला (TES): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के छात्र नवजोत सिंह की हत्या का मामला सामने आया था। वहीं पुलिस ने छात्र के मर्डर की मिस्ट्री सुलझा ली है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही उसका कत्ल किया था। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने वाला चाकू भी बरामद किया है।
ये बात आई सामने
मिली जानकारी के अनुसार, पी.जी. का बिजली का बिल ना भरने पर यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों ने नवजोत सिंह का मर्डर कर दिया था। बता दें, बीते दिनों पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में 2 युवकों के बीच लड़ाई हुई थी। इस दौरान 20 साल के नवजोत सिंह का कत्ल कर दिया था। दिवंगत पंजाबी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का स्टूडैंट था।