जैसलमेर (TES): बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने राजस्थान में रॉयल तरीके से शादी की सारी का आयोजन किया। उनकी इस गैंड वेडिंग में उनके रिश्तेदार, करीबी दोस्त और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शामिल हुए थे।
वहीं अब कपल न्यूली वेड कपल मीडिया के सामने नजर आया। दोनों के बाद अपने घर वापिस जाने के लिए जैसलमेर के एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। दोनों को एक साथ देखकर उनके फैंस खुद को काबू न कर पाएं। वहीं दोनों के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ झलक रहा था।
एरयपोर्ट पर भले ही कियारा इंडियन लुक में नहीं दिखाई दी। मगर वे हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर पहने बेहद खूबसूरत लग रही थी। दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। बता दें, कियारा का लुक बेहद सिंपल था। वहीं सिड भी ब्लैक जैकेट में बेहद सिंपल मगर हैंडसम लग रहे थे।
बता दें, कपल जैसलमेर से सिड के होमटाउन दिल्ली पहुंच गए। वहां पर आज यानी 9 फरवरी को उन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी है।