पंजाब (TES): खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पुलिस बीते कई समय से तलाश रही है। पुलिस जल्द से जल्द उसकी गिफ्तारी की तैैयारियां कर रही है। कुछ समय पहले उसके धार्मिक स्थलों में छुपने की खबर आई थी। ऐसे में पुलिस ने करीब 300 डेरों में सर्च अभियान चलाया है। इसके साथ ही पुलिस ने ड्रोन का भी सहारा लिया है।
कुछ लोग दे रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का साथ
जहां पुलिस उसे पकड़े के लिेए बेहद कोशिश कर रही है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो उसे बचाने में लगे हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने किया समर्थन
कहा जा रहा है कि संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान उसका समर्थन करने में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को बिल्कुल भी सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसे रावी नदी को पार कर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भाग जाना चाहिए। मान का कहा कि सरकार के मुताबिक वह ISI का आदमी है। ऐसे में उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए। वहां आईएसआई उसे जरूर गले लगाएगी। बता दें, मान खुद खालिस्तानी समर्थक नेता है। ऐसे में उनसे इसी बात की उम्मीद की जा सकती है।
पहले भी कर चुके हैं अमृतपाल का समर्थन
बता दें, इससे पहले भी मान ने अमृतपाल का साथ दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे डर रहे हैं कि कहीं अमृतपाल एनकाउंटर में ना मारा जाए। उन्होंने कहा था कि अगर अमृतपाल को कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो वे समझ जाएंगे कि वह एनकाउंटर में मारा गया है। अगर ऐसा हो गया तो दुनियाभर में ये सिखों के बीच एक बड़ा मसला बन कर रह जाएगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे एक जिम्मेदार सांसद के तौर पर सरकार से कह रहे हैं कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे अमृतपाल का नाम ही दुनिया से मिट जाए।