Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestबॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम, 'मदर इंडिया' फेम एक्टर...

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम, ‘मदर इंडिया’ फेम एक्टर हारे कैंसर से जंग

मुंबई (Exclusive): ‘मदर इंडिया’ में युवा सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता साजिद खान जिंदगी की जंग हार गए। जानकारी के मुताबिक, साजिद खान का 22 दिसंबर को निधन हो गया।

उनके बेटे सैमर ने आज इस बात का खुलासा किया कि कैंसर के कारण उनकी जान चली गई। वह 71 वर्ष की आयु में जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने कहा, “मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता मेहबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया।”

उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते रहते थे क्योंकि उन्हें यहां अच्छा लगता था। उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए। दिवंगत अभिनेता को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया।

बता दें कि साजिद खान को मेहबूब खान की ‘मदर इंडिया’ में यंग बिरजू के किरदार के लिए जाना जाता है। दिवंगत अभिनेता ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भी प्रसिद्धि हासिल की जब उन्होंने फिल्म ‘माया’ में जे नॉर्थ के साथ अभिनय किया।

साजिद खान को फिलीपींस में भी लोकप्रियता मिली और उन्होंने ‘द सिंगिंग फिलिपिना’ और ‘माई फनी गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम किया। वह अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ का भी हिस्सा थे।

spot_img