Sunday, April 20, 2025
HomeLatestMothers Day के खास मौके पर इस जेल में...

Mothers Day के खास मौके पर इस जेल में बचपन को दिया गया सम्मान

लुधियाना (TE): कल यानी 14 मई को विश्वभर में मातृ दिवस के रुप में मनाया गया। वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं होता। मगर फिर भी मद्रर्स डे पर खासतौर पर मांओं को सम्मान दिया जाता है।

ऐसे में ताजपुर रोड़ की महिला जेल में इस दिन को मनाया गया। जेल में बचपन को पूरा सम्मान दिया है। दरअसल, कुछ कैदी महिलाओं के साथ जेल में उनके बच्चे भी रहते हैं। ऐसे में कैदी हवालाती महिलाओं के साथ कर्मचारियों ने पंजाबी गीतों पर डांस किया। मां पर एक लघु नाटक भी दर्शाया गया। इस खास नाटक को देख कैदी महिलाओं की आंखों से खुशी के आंसू आ गए थे।

जेल की डिप्टी सुपरीटैंडेंट ने कहा

इस खास अवसर पर महिला जेल की डिप्टी सुपरीटैंडेंट चंचल कुमारी ने कहा कि मातृ दिवस मनाने का उद्देश्य मां के योगदान व समाज में मां की भूमिका को मनाने का दिन है। उन्होंने इस दिन को मां के लिए बेहद खास व प्यारा बताया।

इस दिन को कुछ लोग मां के त्याग के रूप में याद करने भी सेलिब्रेट करते हैं। बता दें, इस खास दिन पर महिला जेल में सभी कैदी मांओं व उनके बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। ऐसे में इस दिन को उनके लिए खास मनाने की एक कोशिश की गई।

 

spot_img