Wednesday, April 30, 2025
HomeLatest'बसंती' बनी 'वीरू'... बिजली टावर पर चढ़ी 2 बच्चों...

‘बसंती’ बनी ‘वीरू’… बिजली टावर पर चढ़ी 2 बच्चों की मां, इस शर्त पर आई नीचे

मध्य प्रदेशः फिल्म शोले की तरह किसी लड़के को अपनी प्रेमिका के लिए टंकी पर चढ़ते हुए तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश में आज एक अजीबोगरीब मामला सुनने को मिला। दरअसल, राज्य के शिवपुरी जिले में एक महिला टावर पर चढ़कर अपने प्रेमी को बुलाने की जिद्द पर अड़ गई। करीब 4 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उसे नीचे उतारा गया। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ और प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम मौजूद थी।

घटना पनघटा गांव की है, जहां एक शादीशुदा और 2 बच्चों की मां बिजली घर के टावर पर चढ़ गई। पुलिस ने बताया कि महिला लगातार जितेंद्र नाम के शख्स को बुलाने की मांग कर रही थी। इस दौरान मगरौनी चौकी प्रभारी चेतन शर्मा ने महिला को बुलाया और नीचे आने की सलाह दी। तहसीलदार ने भी उन्हें समझाया लेकिन उसने साफ मना कर दिया।

काफी समझाने के बाद साढ़े तीन घंटे बाद वह नीचे आने को राजी हुई। पुलिस ने बताया कि महिला पति से झगड़े के बाद अपने मायके पनघटा में रह रही थी। महिला चाहती है कि पति उसके बड़े बेटे को अपने पास रख ले और छोटे बेटे को उसे दे दे। वह अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ रहना चाहती है। यह बात लिखित में लेने के बाद ही वह नीचे आने को राजी हुई।

spot_img