नई दिल्ली (Exclusive) महिंद्रा (Mahindra) ने भारतीय बाजार में 13 जुलाई को अपनी नई महिंद्रा बोलेरो नियो (Bolero Neo) SUV लॉन्च की थी। इसकी बुकिंग भी उसी दिन से शुरू हो गई थी।
एसयूवी को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी की मानें तो लॉन्च से अब तक महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)को 5500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
इसकी कीमत 8.48 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट (N10) की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका एक N10 (O) वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत अभी तक नहीं बताई गई। बोलेरो नियो को केवल एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है।
इसमें 1.5 लीटर का 3-सिलिंडर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा बोलेरो नियो में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, हालांकि बाद में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की भी उम्मीद है।
इसमें इको ड्राइविंग मोड भी दिया गया है। यह 6 कलर ऑप्शन- नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज में आती है।
एक्सटीरियर की बात करें तो बेलोरो निया काफी हद तक आपको TUV100 की याद दिलाएगी। इसमें स्क्वायर शेप वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनमें LED DRLs इंटीग्रेटेड हैं। यह 5+2 सीटिंग लेआउट और ब्लैक एंड बेज इंटीरियर थीम के साथ आती है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूसेंस ऐप, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री और हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, EBS के साथ ABS, रियर पार्किंग असिस्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।