

पठानकोट (TES): टांडा उड़मुड़ फोकल प्वाइंट में बड़े स्तर पर गौ हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां 20 से अधिक गायों का सिर काट कर कत्ल किया गया है।
फिलहाल इस घटना के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मौके पर पहुंचे हिंदु संगठनों की तरफ से इस घटना संबंधी रोष जाहिर किया गया है। बताया जा रहा है कि इन गायों को जिस ट्रक में यहां लाया गया, उस ट्रक के पीछे आलू की बोरियां रखी गई थीं। इस जगह पर लाकर गायों का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया। इनमें कुछ बैल भी शामिल हैं, जिनका मांस और चमड़ी गायब हैं।