

पंजाब (TES): आज पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरे दिन है। वहीं दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता विधानसभा के बाहर धरना लगाकर बैठे हैं। उनके साथ कुछ कांग्रेसी विधायक भी बैठे दिखाई दिए हैं।
इसलिए लगाया धरना
बता दें, सिद्धू के माता-पिता का विधानसभा के बाहर धरना का कारण अपने बेटे की मौत का बदला लेना है। उनका कहना है कि बेटे की मौत को 1 साल होने को आया है। मगर अभी तक उनके आरोपी गोल्डी बराड पर कोई कार्रवाई नहीं शुरू हुई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता वे पीछे नहीं हटेंगे। इसके बदले में चाहे पुलिस उन्हें हिरासत में ही ली लें।
इस केस में सीबीआई जांच होने की मांग
दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर का कहना है कि बीते 11 महीनों से सिद्धू हत्या कांड के मामले का कुछ भी नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने सरकार को जगाने के लिए ये धरना लगाया है। उन्होंने इस केस में सीबीआई जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि गोइंदवाल जेल में जो भी हो रहा है वे सबूूत मिटाने की कोशिश कही जा सकती है। उनके बेटे को जिसने मारा उनमें से एक ही उसे जानता था। अन्य लोग तो किराए पर थे। वहीं अब दुश्मन उन्हें मारने की धमकियां दे रहे हैं। भले ही पुलिस को हत्यारों के नाम भी दिए गए हैं। मगर फिर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बेटे की मौत का बदला लेने की लड़ाई जारी रहेगी
गायक के पिता का कहना है कि क्या उनके अपने बेटे की मौत का केस नहीं लड़ना चाहिए? क्या वे कुछ गलत कर रहे हैं? उन्होंने बताया कि उन्हें 18,24 और 27 तारीख को धमकी मिली कि कातिल उन्हें 25 अप्रैल से पहले ही मार देगा। वे सरकार से अपनी सुरक्षा की अपील वापिस लेते हैं और कहते हैं कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।