पंजाब (TES): दिवंगत गायक सिद्धू की मौत हुए साल होने को आया है। मगर अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है। वहीं इसी बीच उनके परिवारवालों को इंसाफ की लड़ाई लड़ने से रोकने के लिए बार-बार धमकी के पत्र व ईमेल आ रहे हैं। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि वे अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मगर आरोपी बार-बार उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
धमकी भरा ई मेल भेजने वाला हुआ गिरफ्तार
वहीं इसी बीच खबर सामने आ रही है कि लूणी क्षेत्र के एक युवक को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इसी आरोपी ने सिद्धू के पिता और एक्टर सलमान खान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी।
रविवार को हुई गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रविवार को लूणी थाना क्षेत्र के सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का रहना वाला है। 21 साल के आरोपी की पहचान धाकड़ राम बिश्नोई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते दिन लूणी थाना के कर्मचारियों ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करके उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। वहां पर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है।
मूसेवाला के पिता ने लगाया आरोप
वहीं दिवंगत मूसेवाला के पिता ने आरोप लगाते कहा कि उन्हें राजस्थान से अब एक और धमकी भरा ईमेल मिला हैं। ईमेल में आरोपी ने लिखा कि वे बहुत जल्द मारे जाएंगे।
मूसेवाला के पिता ने कहीं ये बात
धमकी भरे इस ईमेल को पढ़कर मूसेवाला के पिता का कहना है कि वे जब से अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में संघर्ष कर रहे हैं। उसी दिन से उन्हें ऐसे धमकी भरे ईमेल व पत्र मिल रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि उनके बेटे का बेरहमी से कत्ल हुआ और वे उसे इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में इस नाजुक पलों में वे जो सह रहे हैं, ये सब वे खुद या उनका भगवान ही जान सकता है। वहीं परेशान हुए बलकौर सिंह ने सरकार से निवेदन किया है कि वे उनकी सुरक्षा भले ही वापस ले लें। मगर वे अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।