

नेशनल डेस्क(Exclusive): देश की राजनीति में आज एक नया मोड़ आने वाला है। कोरोना वायरस के कारण सिर्फ सोशल मीडिया या ऑनलाइन ही निशाने साध रही विपक्ष पार्टियां अब सीधे तौर पर सरकार से सवाल करेंगी। हम बात कर रहे है लोकसभा सत्र की।
जी हां, आज से मानसून सत्र आरम्भ होने जा रहा है। एक तरफ सरकार भी पूरे कामकाज की टोकरी लेकर बैठी है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी उनसे सीधे सवाल पूछने के लिए तैयार है। हालांकि आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान महज 19 दिन कामकाज चलेगा।
अगर विपक्ष की बात करें तो वह पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतें, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध, बढ़ती महंगाई और कमजोर होती अर्थ व्यवस्था के मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने की तैयारी करेगी। दूसरी तरफ केंद्र सरकार की योजना 17 से ज्यादा बिल पास करवाने की रहेगी। अब यह 19 दिन तक चलने वाला मानसून सत्र राजनीति में क्या उठा-पटक करता है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।