Friday, July 25, 2025
HomeBreaking News धर्मशाला में फटा बादल, तेज धारा में कई वाहन...

 धर्मशाला में फटा बादल, तेज धारा में कई वाहन बहे

धर्मशाला (Exclusive) हिमाचल के धर्मशाला में मानसून (Monsoon) का रौद्र रूप देखने को मिला है। पर्यटन क्षेत्र भागसू (Tourist Area Bhagsu)में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (Flooding)आ गई। देखते ही देखते एक छोटे स नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। इस नाले में उफान आनेक के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए।

इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊान आने के कारण सहमे हुए हैं। भागसू में इस वक़्त अफरा-तफ़री का माहौल है। सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे. हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।

spot_img