चंडीगढ़: अभी तक आफत मचा रही गर्मी को खत्म करने के लिए मानसून की दस्तक भी परेशानी बनकर आ सकती है । मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।
इस बारे में और जानकारी देते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन AF स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा), हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।इतना ही नहीं इस दौरान पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। इसी खतरे को देखते हुए विभाग ने आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी कर दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में मॉनसून की दस्तक से अलग-अलग जिलों में लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बीते दिनों बिजली गिरने से हुई इन मौतों में सबसे बुरा हाल उत्तरप्रदेश, जयपुर और मध्यपरदेश में देखने को मिला था। फिलहाल इस बारे में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है।