Thursday, July 24, 2025
HomeBreaking News कैसे बनें बाहुबली-पीएम मोदी ने बताया फार्मूला, आप भी...

 कैसे बनें बाहुबली-पीएम मोदी ने बताया फार्मूला, आप भी पढ़ें

नई दिल्ली(Exclusive) संसद का मॉनसून सत्र (monsoon session)शुरू हो चुका है। सरकार इस सत्र में कई विधेयक (Bill) पास कराने की तैयारी में है वहीं विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। जिनमें से एक है कोरोना टीकाकरण (corona vaccination)। इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi)ने टीकाकरण पर बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी ‘बाह’ में कोरोना का टीका लगवाया है वह बाहुबली बन गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 40 करोड़ लोग बाहुबली बनचुके हैं।  मॉनसून सत्र के दौरान पीएम मोदी को छाते लेकर आते संसद में देखा गया।

मॉनसून की बारिश के बीच छाता लेकर संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे आशा है कि आप सभी को कम-से-कम एक बार टीका लगाया गया होगा। अपनी ‘बाह’ में टीका लगवाकर आप सभी बाहुबली बन गए हैं। कोरोना से लड़ने का यही एकमात्र तरीका है।

पीएम मोदी ने कहा, “देश में करीब 40 करोड़ लोग बाहुबली भी बन चुके हैं। मैं चाहता हूं कि सांसद प्राथमिकता के साथ महामारी के मुद्दों पर प्रभावी ढंग से चर्चा करें।”

spot_img