Friday, April 25, 2025
HomeBreaking Newsपढ़े, भ्रष्टाचार पर नकेल को मोदी सरकार ने क्या...

पढ़े, भ्रष्टाचार पर नकेल को मोदी सरकार ने क्या लिया फैसला, सीबीआई के इस बड़े पूर्व अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

नई दिल्ली(Exclusive) केंद्र सरकार (central government)ने सीबीआई के पूर्व निदेशक (former CBI director) आलोक वर्मा (Alok Verma)पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

कार्मिक विभाग और गृह मंत्रालय दोनों ने सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा पर कार्रवाई की सिफारिश की है। आलोक वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।

आलोक वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने सीबीआई निदेशक के पद पर रहते हुए नियमों का उल्लंघन किया था।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय और कार्मिक विभाग ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी यूपीएसएसी से कहा है कि वह पूर्व सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ पद के दुरुपयोग करने को लेकर कार्रवाई करे।

उल्लेखनीय है कि आलोक वर्मा साल 2018 में उस समय विवादों में आ गए थे जब सीबीआई के तत्कालीन स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने उनपर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था।

सीबीआई ने एक केस को रफा-दफा करने के लिए राकेश अस्थाना के खिलाफ 2 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का केस दर्ज किया था लेकिन इसके बाद अस्थाना ने कई मामलों में आलोक वर्मा के खिलाफ भी रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे।

 

spot_img