Thursday, July 17, 2025
HomeCity NewsMLA Raman Arora की स्कूटर गेड़ी चर्चा में, कहां...

MLA Raman Arora की स्कूटर गेड़ी चर्चा में, कहां जाते थे नेता जी

जालंधर: भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे विधायक रमन अरोड़ा को आज एक बार फिर अदालत में पेश किया गया। पांच दिन की हिरासत खत्म होने के बाद विजिलेंस टीम उन्हें अदालत लेकर पहुंची। एजेंसी ने अदालत से रिमांड बढ़ाने की मांग की है, जिस पर अदालत ने चार दिन औऱ के लिए रिमांड बढ़ा दिया है। विजिलेंस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था।

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ने अदालत को बताया है कि रमन अरोड़ा के खिलाफ रोजाना नए शिकायतकर्ता सामने आ रहे हैं। ये वे लोग हैं जो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने विधायक को पैसे दिए थे या उनके द्वारा किसी तरह से प्रताड़ित किए गए।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रमन अरोड़ा कथित रूप से सुबह-सुबह स्कूटर पर निकलते और निर्माणाधीन इमारतों को चिन्हित कर नोटिस जारी करवाते थे। केंद्रीय हल्के में स्थित लद्देवाली क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां इमारत गिराने तक के आदेश जारी किए गए थे।

अदालत ने यह निर्देश भी दिए हैं कि विधायक यदि किसी वकील से मिलना चाहते हैं तो पहले विजिलेंस को उस वकील की जानकारी देनी होगी, ताकि मुलाकात की अनुमति दी जा सके।

spot_img