

चंडीगढ़ (TES): ड्रग केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानता याचिका खारिज होते ही मजीठिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस की तरफ से किसी समय भी मजीठिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट की तरफ से जमानत याचिका खारिज करने के हुक्म के साथ ही पुलिस ने मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बाकायदा मजीठिया को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। अदालत में सुनवाई दौरान पंजाब पुलिस ने कहा कि मजीठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी जरूरी है।
जिक्रयोग्य है कि मजीठिया को अदालत की तरफ से आगामी जमानत मिली थी जिसके बाद वह मीडिया के सामने आए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह कहीं भी भागे नहीं थे, बल्कि मुख्यमंत्री चन्नी और गृह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा को पता भी था कि वह कहां हैं। उधर अकाली दल का कहना है कि उनको हाईकोर्ट का फैसला मंज़ूर है और उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।