Friday, July 25, 2025
HomeLatestरेल मंत्रालय ने यात्रियों को दिया खास तोहफा, भीड़...

रेल मंत्रालय ने यात्रियों को दिया खास तोहफा, भीड़ कम करने के लिए चलाई ये ट्रेनें

पंजाब (TE): रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ऐसे में इससे यात्रियों को अतिरिक्त भीड़ होने की परेशानी से राहत मिलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09461 गांधीधाम-अमृतसर से हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। ये सुविधा 26 मई 2023 से शुरु होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09462 अमृतसर- गांधीधाम से हर मंगलवार और शनिवार को रवाना होगी। ये ट्रेन 27 मई 2023 से चालू होगी।

बता दें, ये ट्रेन ब्यास, जालंधर, हिसार, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़ ,जालौर, जोधपुर, रानीवाड़ा, मेहसाणा, सामाख्याली आदि स्टेशनों के रास्ते से होती हुई जाएगी। इन रेलगाड़ियों में वातानुकूलित शयनयान व सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े हैं। ऐसे में इन ट्रेन की मदद से यात्रियों को अधिक भीड़ से राहत मिलेगी।

 

 

 

spot_img