Saturday, July 26, 2025
HomeLatestराजस्थान में IAF का Mig-21 विमान क्रैश, 2 ग्रामीणों...

राजस्थान में IAF का Mig-21 विमान क्रैश, 2 ग्रामीणों की मौत

राजस्थान (TE): भारतीय वायु सेना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनका एक लड़ाकू विमाग क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग 21 विमान आज सुबह राज्यस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में क्रैश हुआ है।

दो ग्रामीणों की हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर गांव में गिरा है। इस दौरान गांव के दो ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार द्वारा दी जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान डबली इलाके में गिरा।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गांव के दो लोगों की जान चली गई। वहीं हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने बताया कि इस हादसे में दो गांववालों का शिकार होने की खबर आई है। हो सकता है कि ये संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में वे अभी पूरी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

spot_img