Sunday, May 18, 2025
HomeLatestदो दिन बाद कहर बरपा सकता है मिचौंग तूफान,...

दो दिन बाद कहर बरपा सकता है मिचौंग तूफान, पढ़ें IMD का ताजा अलर्ट

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग के सोमवार सुबह चेन्नई से निकलकर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की संभावना है।

तिरुवल्लुर जिले में रेड अलर्ट जारी

इसके परिणामस्वरूप तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों व आंतरिक हिस्सों में भारी बारिश होगी। IMD के मुताबिक, तूफान के चलते 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसको लेकर तिरुवल्लुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

इसको लेकर अधिकारियों की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है। 4 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्रों के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं पुडुचेरी और इसके बाहरी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

ओडिशा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

पांच दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ ओडिशा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। साथ ही एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी को 18 टीमें उपलब्ध कराई हैं।

spot_img