Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestMG Motors ने शुरू की देश की सबसे सस्ती...

MG Motors ने शुरू की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली (TE): देश की सबसी सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 15 मई यानी आज से शुरू हो गई है। बता दें, एमजी मोटर्स ने अप्रैल महीने में कॉमेट की बुकिंग का ऐलान कर दिया था। चलिए जानते हैं कि इस शानदार कार को अपना बनाने के लिए आपको बुकिंग के लिए कितने रुपए देने होंगे? इसी के साथ जानते हैं कार के फीचर्स, रेंज से जुड़ी जानकारी…

कार की बुकिंग हुई शुरू

एमजी मोटर्स की ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग आज यानी 15 मई से शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने आज दोपहर 12 बजे से इसकी बुकिंग शुरू की है। अगर आप भी इस शानदार कार को अपना बनाना चाहते हैं को इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए मात्र 11,000 रुपए देकर कर सकती है।

फीचर्स की करें

कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने एक्सटीरियर में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी हैं। इंटीरियर में एपल आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के फीचर्स मिलेंगे।

कार की सुरक्षा

बात कार की सुरक्षा की करें तो इसके लिेए कंपनी ने बेहद ध्यान दिया है। इसमें ग्राहक को एयरबैग्स, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीटबेल्ट की भी सुविधा मिलेगी।

बैटरी

बात कार की बैटरी की करें तो इसमें 17.3 Kwh की बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि कार को फुल चार्ज करने पर इसे करीब 230 किमी तक चलाया जाएगा।

3 वैरिएंट के मिलेंगी कार

बता दें, कार को लॉन्च के समय तो कंपनी ने इसका एक ही वैरिएंट पेश किया था। मगर मई के शुरुआत में इसके 2 और वैरिएंट पेश किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने कॉमेट ईवी को पेस, प्ले और प्लश कुल 3 वैरिएंट में पेश किया है।

इतनी होगी कीमत

बात कार की कीमत की करें तो वो कंपनी ने विभिन्न वैरिएंट की अलग रखी है। इसके पेस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 7.98 लाख बताई गई है। मिड वैरिएंट प्ले की एक्स शोरुम कीमत 9.28 लाख रुपए तय की गई है। वहीं टॉप वैरिएंट प्लश की एक्स शोरुम कीमत 9.98 लाख रुपए है।

spot_img