जालंधर (TE): ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स ने फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर के नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें, कार का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च हुआ है। चलिए जानते हैं कार से जुड़ी खास बातें…
इतनी कीमत में पड़ेगी कार
अब बात इस कार की कीमत की करें तो इसकी शुरूआती कीमत 40.30 लाख बताई जा रही है। बता दें, इस कीमत में आप इसे टू व्हील ड्राइव के साथ खरीद सकते हैं। वहीं इस कार के फोर व्हील ड्राइव वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 43.08 लाख रुपए है।
मिलेगी ये खूबियां
कंपनी ने कार के लिए मैटल ब्लैक रंग यूज किया है। इसके अलावा कई जगहों पर लाल रंग भी इस्तेमाल हुआ है। कंपनी ने कार के आगे व पीछे स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल, हेडलाइट क्लस्टर जैसी जगहों पर इसका उपयोग हुआ है।
इसमें आपको एकदम नई ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल मिलेगा। इसमें हैक्सागोनल मैश पैटर्न भी मिलेगा। इनके साथ ही एसयूवी के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो, फॉग लैंप जैसे हिस्सों पर भी ब्लैक रंग किया गया है।
इंटीरियर की करें बात
कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी ब्लैक स्टॉर्म थीम रखी है। इसके डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री को ब्लैक और रेड कलर का एसेंट दिया है। बता दें, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल बटंस, स्टेयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड और एंबिएंट लाइटिंग में भी यही थीम रखी है।
फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल पैनोरमिक सनरुफ, 12वें पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज, ड्राइवर सीट वेंटिलेशन मिलेगा। इसके अलावा ड्राइविंग के लिए स्नो, मड, सैंड, ईको, स्पोर्ट, नॉर्मल, रॉक आदि 7 मोड्स मिलेंगे।
इंजन
इसमें आपको बीएस-6 फेज-2 अपडेटिड 2 लीटर का इंजन मिलेगा। बता दें, इसे टर्बो और ट्विन टर्बो के विकल्प व 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने पहली बार ट्विन टर्बो पावरट्रेन को फोर व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया है।
बात करें कार की सुरक्षा की
कार की सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने इसमें लेवल-1 का ADAS फीचर दिया है। इसमें आपको एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक अमरजेंसी ब्रेक, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन डिर्पाचर वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वॉर्निंग व ड्राइवर फटीग रिमाइंडर सिस्टम देने के बारे में बताया है।